रेवाड़ी:एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों को लेकर पूरे देश में किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं रेवाड़ी के किसानों ने नए कृषि बिल की सराहना की है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित बिल किसानों के हित में है.
किसान सुरेंद्र यादव और विक्रम यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया गया था. अब वो उन्हें पूरा होते नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि अब उनकी आय दोगुनी हो जाएगी. क्योंकि ये तीनों विधेयक किसानों के हित में हैं. इस बिल से किसान खुशहाल और समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि गेहूं की एमएसपी पर 50 रुपये की वृद्धि की गई है. जो किसानों के लिए सरकार की अच्छी सोच को दिखाता है.