रेवाड़ी:जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज जिले में 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले जिन के बाद आंकड़ा 1103 पहुंच गया है. अब प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है, लेकिन कुछ लोग है कि कोरोना संक्रमण से बचाव वाले नियमों की अवहेलना कर रहें है.
अब जिला प्रशासन ने नियमों को नहीं मानने वालों के चालान काटना शुरू कर दिया है. रेवाड़ी नगर परिषद की तरफ से जिले में 8 टीमों का गठन किया गया है, जो रेवाड़ी शहर के सभी 31 वार्डों में ऐसे लोगों के चालान करेगी जो मास्क नहीं लगा रहें हैं.
एक हजार लोगों का काटा गया चालान
नगर परिषद अधिकारी विजयपाल के अनुसार अब तक एक हजार ऐसे लोगों के चालान किए जा चुके हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग नही कर रहें थे. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और हर हाल में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर ब्रेक लगाई जाएगी.