हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना का कोहराम जारी, लेकिन नहीं मास्क नहीं लगा रहे गैर जिम्मेदार नागरिक! - रेवाड़ी फेस मास्क चालान

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान काटें गए हैं. वहीं कोरोना बचाव के लिए निमयों की पालना करने की अपील की गई है.

rewari district administration cut challan people who don't wear face mask
कोरोना का कोहराम जारी, लेकिन नहीं मास्क नहीं लगा रहे गैर जिम्मेदार नागरिक!

By

Published : Jul 21, 2020, 6:51 PM IST

रेवाड़ी:जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज जिले में 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले जिन के बाद आंकड़ा 1103 पहुंच गया है. अब प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है, लेकिन कुछ लोग है कि कोरोना संक्रमण से बचाव वाले नियमों की अवहेलना कर रहें है.

अब जिला प्रशासन ने नियमों को नहीं मानने वालों के चालान काटना शुरू कर दिया है. रेवाड़ी नगर परिषद की तरफ से जिले में 8 टीमों का गठन किया गया है, जो रेवाड़ी शहर के सभी 31 वार्डों में ऐसे लोगों के चालान करेगी जो मास्क नहीं लगा रहें हैं.

मास्क नहीं लगाने वालों के प्रशासन ने काटे चालान, देखिए वीडियो

एक हजार लोगों का काटा गया चालान

नगर परिषद अधिकारी विजयपाल के अनुसार अब तक एक हजार ऐसे लोगों के चालान किए जा चुके हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग नही कर रहें थे. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और हर हाल में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर ब्रेक लगाई जाएगी.

'अपील के बाद भी नहीं मान रहे लोग'

इसलिए शहरवासियों से कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, अपने चहरे को फेस मास्क से ढककर रखने और समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहने की सलाह दी लगातार दी जा रही है, लेकिन लोगों की तरफ से कोरोना संक्रमण बचाव में नियमों की अवहेलना की जा रहीं है.

आठ लोगों की हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि जिले में आज आए 10 पॉजिटिव मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 1103 हो गई है. अब तक जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है. नगर परिषद की तरफ से मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के चालान काटें जा रहें है. साथ ही ऐसे लोगों पर सख्ती करते हुए कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़िए:गोहाना पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में सीआईए-2 ने की चाकू की पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details