हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड जवान की मौत का हुआ खुलासा, जहर देकर की हत्या, 5 लोगों पर FIR दर्ज

Death case of Retired Delhi Police jawan, रेवाड़ी में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड जवान की मौत के मामले का राज विसरा रिपोर्ट से सामने आ गया है. जिसमें मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया गया है. ऐसे में पुलिस ने मुंह बोली बहन सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

By

Published : Aug 24, 2022, 11:41 AM IST

Death case of Retired Delhi Police jawan
रेवाड़ी में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड जवान की मौत का हुआ खुलासा

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड जवान की मौत के मामले का राज विसरा रिपोर्ट से सामने आ गया (Death case of Retired Delhi Police jawan ) है. विसरा रिपोर्ट पांच महिने बाद आई है. जिसमें दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड जवान की मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन करना पाया गया है. इसी के तहत उनकी मुंह बोली बहन सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया (FIR registered against 5 people) है. बताया जा रहा है कि हत्या करने का मामला करोड़ों रुपए की संपत्ति से जुड़ा हैं.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: भगवान सिंह के भाई बीर सिंह ने बताया है कि भगवान सिंह की विसरा रिपोर्ट आ चुकी (Rewari Death case) है. जिसमें उनकी मौत का कारण जहरीला पदार्थ का सेवन करना बताया गया है. उनका कहना है कि उनके भाई कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित थे जिसके कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ थे ऐसे में जहर कहा से आया? उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई को जहर देकर मारा गया है. बीर सिंह की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने राजबाला, सुनीता, रामा और बलजीत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

करोड़ों रुपए की संपत्ति के लिए की हत्या: आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले के गांव टीकरी निवासी भगवान सिंह दिल्ली पुलिस से रिटायर होने के बाद रेवाड़ी स्थित हाई प्रोफाइल सोसायटी अमंगनी में फ्लैट लेकर रहते थे. करोड़ों रुपए की बेशकीमती संपत्ति के मालिक भगवान सिंह कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे. अमंगनी सोसायटी में वह राजबाला नाम की एक महिला के साथ रहते थे.

7 मार्च को हुई थी मौत: राजबाला ने उन्हें धर्म भाई बनाया हुआ था. 7 मार्च को उनकी मौत हो गई थी. जब भगवान सिंह के भाई उनका शव लेने रेवाड़ी पहुंचे तो काफी विवाद हुआ था. राजबाला ने भगवान सिंह को अपना धर्म भाई बताते हुए वसीयतनामा भी पेश किया था, लेकिन बाद में भगवान सिंह के शव को परिजनों को ही सौंपा गया. हालांकि भगवान सिंह की मौत पर परिजनों को उसी वक्त शक हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details