रेवाड़ी: जिले में आए दिन ठगी के नए- नए मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस जहां जनता को जागरुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. वहीं ठग नए- नए पैतरे आजमाकर आमजन को लूटते चले जा रहे है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. दरअसल एलआईसी का एजेंट बनकर शातिर बदमाश ने एक शख्स को ठगी का शिकार बना (Online Fraud In Mahendragarh) लिया. उसने फोन पे के जरिए एक दो बार नहीं बल्कि चार बार में उसके खाते से 60 हजार रुपए साफ कर दिए.
जानकारी के मुताबिक ठगी का शिकार हुआ अमित कुमार महेन्द्रगढ़ जिले के नांगल सिरोही गांव का रहने वाला है. अमित के पास 18 जनवरी को एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को LIC का एजेंट बताया. उसने अमित को जानकारी दी कि उसके द्वारा कराई गई एलआईसी का पैसा आने वाला है. ठग ने उसे बताया कि एलआईसी की रकम फोन-पे के जरिए भी डाली जा सकती है. उसके बाद अमित से उसके नंबर पर चल रहे फोन-पे को खुलवाया.
ये भी पढ़ें-रोहतक में जमीन खरीद के नाम पर दंपति से ठग लिए 30 लाख रुपये, केस दर्ज
अमित का कहना है कि जैसे ही उसने फोन-पे खोला तो उसके पीएनबी शाखा में खुले खाते से नकदी कटनी शुरू हो गई. शातिर ठग ने पहली बार में 20 हजार फिर 20 हजार, उसके बाद 15 हजार और फिर 4999 रुपए खाते से निकाले. कुछ देर में ही उसके खाते से 59 हजार 999 रुपए निकल गए. इसके बाद वह बैंक पहुंचा और खाते से संबंधित जानकारी जुटाई. इसके बाद वो अपने एजेंट के पास पहुंचा जिसने अमित की पॉलिसी की थी. अमित ने जब अपने पॉलिसी एजेंट से बात की तो उसे ठगी का पता चला. उसके बाद पहले महेन्द्रगढ़ थाना में शिकायत दी. मामले की जांच करते हुए ठगी के इस मामले में अब रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस ने फोन-पे के जरिए जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई उसकी डिटेल निकलवाई गई है जिससे शातिर ठग तक पहुंचा जा सके.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP