हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती, फिर झांसा देकर 2.85 लाख का चूना लगाकर की धोखाधड़ी - cheated From Youth In Rewari

Rewari Crime News रेवाड़ी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती करना उसको भारी पड़ गया. पैसे के लालच में आकर पीड़ित ने अपने अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए. रुपये वापस ने मिलने पर शक के आधार पर पीड़ित ने केस दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

cyber fraud in Rewari
रेवाड़ी में साइबर ठगी

By

Published : Aug 23, 2022, 1:30 PM IST

रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगी (cyber fraud in Rewari) का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से ठगी का मामला सामने आया है. शहर में एक व्यक्ति के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे बिजनेस में इन्वेस्ट कराने के नाम पर 2 लाख 85 हजार रुपए ठगी की गई है. आरोप है कि पीड़ित ने एक साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (fraud from social media platform instagram) पर एक व्यक्ति से दोस्ती की थी. मामला सामने आने के बाद साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीड़ित अभिषेक ने शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी इंस्टाग्राममें हैप्पी नाम के व्यक्ति के साथ दोस्ती हुई थी. हैप्पी ने अभिषेक से एक बिजनेस में सिर्फ 2 हजार रुपए इन्वेस्ट कर मोटे मुनाफे का लालच दिया. पहले तो अभिषेक उसकी बातों में नहीं आया, लेकिन ज्यादा प्रेशर डालने पर उसने 2 हजार रुपए यूपीआई के जरिए उसने हैप्पी को ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद हैप्पी ने अभिषेक के साथ फ्रॉड करना शुरू कर दिया. हैप्पी ने लालच दिया कि जो उसने पैसे दिए थे उसका 50 हजार रुपए प्लस हो गया है. इसका 20% कमीशन उसे देना होगा. आरोपी हैप्पी ने अभिषेक से कमीशन के रुप में 14 हजार 195 रुपए मांगे. अभिषेक उसकी बातों में आ गया और फिर उसे मांगे गए रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद हैप्पी ने दोबारा मैसेज किया कि जिस अकाउंट में उसके पैसे ट्रांसफर करने है. वह सरकारी बैंक है, बैंक को चैंज कराने के लिए कुछ चार्ज देना होगा.

इसके बाद अभिषेक से आरोपी ने 15 हजार 670 रुपए ले लिए. आरोपी हैप्पी यहीं नहीं रूका कभी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात, तो कभी ज्यादा कमीशन बनने की बात कहकर उससे 2 लाख 84 हजार 680 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा (cheated From Youth In Rewari) लिए. जबकि अभिषेक के खाते में कुछ नहीं आया. जिसके बाद अभिषेक को शक हुआ. अभिषेक ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर हैप्पी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साइबर थाना पुलिस ने धारा 420, 406 IPC के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि पीड़ित BSc का स्टूडेंट अभिषेक गोठड़ा टप्पा खोरी गांव (Gothda Tappa Khori Village Rewari) का रहने वाला है. अभिषेक ने बताया कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी हैप्पी राव साहब नाम के किसी शख्स के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों में आपस में बातचीत भी होती थी. 14 जून को गुरुग्राम के सहाय मॉल के बाहर इत्तेफाक से हैप्पी से मुलाकात भी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details