हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में डीपीओ की कार का लॉक तोड़कर बदमाशों ने चुराए 2 लाख, पुलिस बूथ के पास की वारदात - जिला सचिवालय रेवाड़ी

रेवाड़ी में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है, यही कारण है कि अब बदमाश शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सचिवालय के पास भी (2 lakh stolen from DPO car in Rewari) चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Rewari crime news Theft in Rewari 2 lakh stolen from DPO car in Rewari
रेवाड़ी में डीपीओ की कार का लॉक तोड़कर चुराए 2 लाख

By

Published : Feb 3, 2023, 3:26 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के दावों को धत्ता बताते हुए बदमाश एक के बाद एक वारदात को ना केवल अंजाम दे रहे हैं बल्कि इसके बाद आसानी से फरार भी हो जाते हैं. पिछले 2 दिनों में ही रेवाड़ी में 10 दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है. इन मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं, बदमाशों ने रेवाड़ी में एक्साइज विभाग के डीपीओ की कार का लॉक तोड़कर 2 लाख रुपए चोरी कर लिए. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी पुलिस बूथ के पास की वारदात: जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूंह जिले के उजीना गांव निवासी दवेश कुमार साहू ने बताया कि वे आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा में डीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. वे गुरुवार दोपहर को जिला सचिवालय रेवाड़ी में किसी काम से आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी कार को सचिवालय के गेट पर बने पुलिस बूथ के पास खड़ी की थी.

पढ़ें:रोहतक पुलिस को मिली छात्रा के अपहरण की सूचना, जांच में पता चला कि 2 युवकों के साथ हुई फरार

डीपीओ ने बताया कि वे कार को अच्छी तरह से लॉक करने के बाद अंदर गए थे, जब वह वापस लौटे तो कार में रखे 2 लाख रुपए गायब थे. डीपीओ दवेश ने बताया कि वह शादी का सामान खरीदने के लिए अपने साथ में इन रुपयों को लाए थे. जिला सचिवालय के बाद वे शादी की खरीदारी करने बाजार जाने वाले थे. डीपीओ की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है.

पढ़ें:गुरुग्राम में कंझावला जैसा कांड: कार सवार ने बाइक को 4 किलोमीटर तक घसीटा, देखें वीडियो

रेवाड़ी में डीपीओ की कार से 2 लाख चुराए: डीपीओ दवेश ने 2 लाख रुपयों को कार की अगली सीट के नीचे रखा था. जब वे सचिवालय में काम निपटाकर वापस लौटे तो कार का लॉक टूटा मिला और कार में रखा कैश गायब था. दवेश ने इस वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी पुलिस रेवाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में चोरी का केस दर्ज किया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे चोर के बारे में कोई सुराग मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details