रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के दावों को धत्ता बताते हुए बदमाश एक के बाद एक वारदात को ना केवल अंजाम दे रहे हैं बल्कि इसके बाद आसानी से फरार भी हो जाते हैं. पिछले 2 दिनों में ही रेवाड़ी में 10 दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है. इन मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं, बदमाशों ने रेवाड़ी में एक्साइज विभाग के डीपीओ की कार का लॉक तोड़कर 2 लाख रुपए चोरी कर लिए. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रेवाड़ी पुलिस बूथ के पास की वारदात: जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूंह जिले के उजीना गांव निवासी दवेश कुमार साहू ने बताया कि वे आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा में डीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. वे गुरुवार दोपहर को जिला सचिवालय रेवाड़ी में किसी काम से आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी कार को सचिवालय के गेट पर बने पुलिस बूथ के पास खड़ी की थी.
पढ़ें:रोहतक पुलिस को मिली छात्रा के अपहरण की सूचना, जांच में पता चला कि 2 युवकों के साथ हुई फरार