बाइक सवार बदमाशों ने की सीएससी संचालक को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात रेवाड़ी में बदमाशों का आतंक जारी है. देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक सीएससी संचालक से लूटपाट की कोशिश की. ये पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाशों ने उससे कैश और लैपटॉप वाला बैग छीनने का प्रयास किया था. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए थे.
ये भी पढ़ें- Firing in Gurugram: गुरुग्राम में नशा तस्करों का आतंक, घर के बाहर बैठे शख्स पर की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात
धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनील दहिया ने बताया कि वो धारूहेड़ा के भूप विहार के रहने वाले हैं. नंदरामपुर बास रोड पर उसकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) की दुकान है. देर शाम करीब पौने 9 बजे वो अपनी सीएससी को बंद कर स्कूटी पर सवार होकर घर के सामने पहुंचा, तो गेट बंद था. गेट खुलवाने के लिए उसने हॉर्न बजाया और गेट खुलने का इंतजार करने लगा. इस दौरान एक बाइक पर तीन लोग उसके पास से गुजरे और लूट की कोशिश की.
सुनील ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की. बाइक पर सवार सभी ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी. शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए. धारूहेड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: हरियाणा में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, घर में 3 बच्चे और उनके पिता का शव मिला, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला
जांच अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक आसपास लगे CCTV की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है. अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास नाकाबंदी भी की थी, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब पुलिस नहीं हो पाई. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करेगी.