हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari Crime News: रेवाड़ी में बंद मकान में घुसकर 10 लाख के गहने और कैश ले उड़े चोर, पुलिस के हाथ लगा ये सुराग - रेवाड़ी में क्राइम की खबरें

Rewari Crime News रेवाड़ी जिले में चोरों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में बत्रा कॉलोनी में एक घर में घुसकर चोरों ने 10 लाख के गहने और कैश पर हाथ साफ किया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. (Rewari Theft Incident in batra colony Theft In Rewari)

Rewari Crime News
रेवाड़ी में चोरी की घटना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2023, 10:42 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आए दिनचोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चोरी का नया मामला बत्रा कॉलोनी में सामने आया है. देर शाम चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर घर से 10 लाख रुपये के गहने और 25 हजार रुपये कैश चोरी कर ले गए. चोर पड़ोसी के मकान की छत से उनके घर के अंदर घुसे थे. वारदात के समय परिवार कहीं गया हुआ था. सदर थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी में चोरी की घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के बत्रा कॉलोनी में जय इंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार देर शाम को उनकी पत्नी कमलेश और बेटा किसी काम से गए हुए थे और घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. दरवाजा खोलने के बाद घर के अंदर गए तो कमरे के दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए थे. अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का ताला टूटा देख परिवार के सदस्यों का होश उड़ गए. फौरन इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट ले लिए हैं

ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: रेवाड़ी में दिल्ली पुलिस के जवान के घर चोरी, चोरों ने 2 लाख रुपये कैश और जेवरात पर हाथ किया साफ

मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि शहर के बत्रा कॉलोनी में जय इंद्र के मकान में चोरों ने मकान में घुसकर चोरी कर ली है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सुराग मिला कि चोर पड़ोसी की दीवार खुद कर घर में घुसे थे. चोर घर में अलमारी में रखे कैश चोरी कर ले गए है. पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी गई है. चोरों को भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा. - शिव दर्शन कुमार, रेवाड़ी सदर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:Theft In Rewari: चोरों ने दो दुकानों में लगाई सेंध, 65 हजार रुपये कैश चुराया, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details