रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आए दिनचोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चोरी का नया मामला बत्रा कॉलोनी में सामने आया है. देर शाम चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर घर से 10 लाख रुपये के गहने और 25 हजार रुपये कैश चोरी कर ले गए. चोर पड़ोसी के मकान की छत से उनके घर के अंदर घुसे थे. वारदात के समय परिवार कहीं गया हुआ था. सदर थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रेवाड़ी में चोरी की घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के बत्रा कॉलोनी में जय इंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार देर शाम को उनकी पत्नी कमलेश और बेटा किसी काम से गए हुए थे और घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. दरवाजा खोलने के बाद घर के अंदर गए तो कमरे के दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए थे. अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का ताला टूटा देख परिवार के सदस्यों का होश उड़ गए. फौरन इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट ले लिए हैं