रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पिछले दिनों एक विवाहिता 9.30 लाख रुपये कैश और साढ़े 3 लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गई थी. ससुराल वालों की शिकायत पर रेवाड़ी सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. महिला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही थी. आखिरकार इस मामले में सदर थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:Youth Committed Suicide in Rewari: रेवाड़ी में युवक ने की आत्महत्या, घर में मिला शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के नासिया जी रोड शांति नगर निवासी गजराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 फरवरी 2023 को उसकी शादी फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ की एक लड़की से हुई थी. शादी के करीब 6 महीने हुए हैं. नवविवाहिता घर में किसी को बिना बताए, 16 अगस्त को घर में रखे करीब 9 लाख 30 हजार रुपये और जेवरात लेकर बिना चली गई थी. पुलिस ने गजराज की शिकायत पर अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. जांच के दौरान महिला को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. महिला से गहने बरामद कर लिए गए हैं, अभी कैश की बरामदगी बाकी है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उसने पैसों से डबल बेड, फ्रिज और अन्य सामान खरीद लिए हैं. जल्द ही कैश और अन्य सामान भी बरामद कर लिए जाएंगे. फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुटी है. - राकेश कुमार, रेवाड़ी सदर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: लैपटॉप चोरी के शक में व्यक्ति की पीटकर हत्या करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 15 अगस्त की है घटना