रेवाड़ी:अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. स्टेशन आने से पहले गेट पर बैग रखना आपको भारी पड़ सकता है. रेवाड़ी में जब ऐसा ही काम एक फाइनेंसर ने किया तो उसके बैग से सात तोला सोना चोरी चला गया. घटना कैसे घटी पूरी खबर पढिए ?.
रेवाड़ी में चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से चोरी हुआ 7 तोला सोना, पुलिस ने केस किया दर्ज - haryana crime news
Rewari Crime News : ट्रेन के एससी कोच भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. रेवाड़ी में चोरों ने चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से सात तोला सोना चुरा लिया. एक परिवार शादी में मुंबई से रेवाड़ी आया था. जब वे एसीसी कोच से उतर रहे थे. तभी सात तोला सोना बैग को काटकर चुरा लिया गया.
Published : Nov 27, 2023, 4:51 PM IST
दरअसल मुंबई के बांद्रा ईस्ट में रहने वाले योगेश बासवाला के परिवार में शादी थी. वे फाइनेंस का काम करते हैं. वे अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से रेवाड़ी आ रहे थे. उन्होंने बताया कि उनको शादी के लिए रेवाड़ी के बलवाड़ी गांव में जाना था. वे अपनी पत्नी रजनी और मां इमरती देवी के साथ चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच A-2 में सफर कर रहे थे.उन्हें रेवाड़ी स्टेशन पर उतरना था. उनके पास कुल 6 बैग थे.ज्यादा सामान होने के कारण, जब ट्रेन नारनौल के पास पहुंची तो उन्होंने पहले से ही सारे बैग एक साथ जमा करके कोच के गेट के पास रख लिए. योगेश ने बताया कि उस वक्त 6-7 लोग गेट के पास ही खड़े हुए थे.इनमें एक लाल रंग के बड़े बैग में 5 लाख रुपए कीमत के करीब साढ़े 7 तोला सोने के गहने और आधा किलो चांदी के आभूषण रखे हुए थे. गेट पर खड़े लोगों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने वहीं बैग काटकर सोना और चांदी चुरा लिए. चोरी का पता योगेश को बाद में लगा.
जीआरपी एसएचओ श्याम सिंह ने बताया है कि मुंबई के योगेश बासवाला ने शिकायत दी है. इसमें बैग काटकर तीन तोले का मंगलसूत्र, चार तोला सोने के दो हार, दो सोने की अंगूठी के अलावा आधा किलो चांदी के आभूषण चुराने का आरोप लगाया गया है.शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.