रेवाड़ी: प्रदेश के रेवाड़ी जिले में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुग्राम विजिलेंस की टीम ने कुंड चौकी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को दो लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि भालखी गांव में लगभग एक साल पहले हुए लड़ाई झगड़े के मामले को लेकर 2 लाख की रिश्वत मांगी गई थी. आरोपी हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेगी.
रेवाड़ी के गांव बोहतवास भोंदू के नीरज ने गुरुग्राम विजिलेंस को रिश्वत मांगने की सूचना दी थी. शिकायत में शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को बताया था कि उसका खोल थाना के अंतर्गत गांव भालखी में झगड़ा हुआ था. इस मामले को लेकर खोल थाने का हेड कांस्टेबल श्री भगवान, जो फिलहाल कुंड चौकी रेवाड़ी में तैनात है, उससे 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. रिश्वत की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम विजिलेंस टीम रेवाड़ी पहुंची.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी जेल सुपरिटेंडेंट के घर पर विजिलेंस की रेड, 4 घंटे बाद खोला दरवाजा, खाली हाथ लौटी टीम