रेवाड़ी: जिले में एक पॉलिटेक्निक छात्रा एक लड़के से प्यार करती है. लड़की उसी लड़के से शादी भी करना चाहती है. लेकिन जब ये बात लड़की के घरवालों को पता चली तो पूरा परिवार दुश्मन हो गया. लड़की के पिता को रिश्ता गवारा नहीं हुआ. पिता की खिलाफत से नाराज बेटी ने भी बगावत कर दी और अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर में रहने के लिए पहुंच गई. लड़के वालों ने लड़की को अपना भी लिया. आरोप है कि इसी बात से नाराज लड़की के परिवारवालों ने प्रेमी के घर पर हमला कर दिया.
लड़का और लड़की दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं हैं.बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोगों ने रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया तो लड़की खुद लड़के के घर रहने के लिए चली गई. लड़की के पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही हैं. लड़के पक्ष का आरोप है कि इसके चलते लड़की वाले आगबबूला हो गये और उनके घर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में लड़के के परिवार के 5 से ज्यादा लोगों को चोट आई है. लड़की ने अपने ही परिवार के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली पॉलिटेक्निक स्टूडेंट ने बताया कि उसका पिछले 1 साल से लिसाना गांव के रहने वाले एक लड़के से प्रेम संबंध चल रहा है. वो उसी लड़के से शादी करना चाहती है. लड़के के घरवाले इस रिश्ते से राजी भी हैं. लेकिन जब उसके परिवार के लोगों को पता चला तो वो उसकी जान के दुश्मन बन गये. लड़की के पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही है, जिसकी वजह से उसे बार-बार मारने की धमकी मिलने लगी.