हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari Crime News: लैपटॉप चोरी के शक में व्यक्ति की पीटकर हत्या करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 15 अगस्त की है घटना - Dharuhera Sector 6 Police Station

रेवाड़ी में युवक की पीट पीटकर हत्या करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 15 अगस्त को राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति की पिटाई की गई थी. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई थी.

murder accused arrested in rewari
murder accused arrested in rewari

By

Published : Aug 16, 2023, 8:35 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में 4 आरोपियों को धारूहेड़ा थाना व सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव महेश्वरी निवासी अशोक पुत्र काशीराम, कर्मबीर पुत्र नंदराम, महाबीर पुत्र नंदराम व गोपाल कॉलोनी महेश्वरी निवासी मोहनलाल पुत्र धर्मबीर के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है.

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जिला जालौर के गांव दयालपुरा निवासी पुनाराम ने बताया कि वह भिवाड़ी बस अड्डा के पास अपने पिता रामा उर्फ बाबूलाल के साथ झुग्गी में रहता है. वो लोग मूर्ति बनाने का काम करते हैं. 15 अगस्त को उसका जानकार नसीब उसके पास आया और बताया कि तेरे पिता के साथ मोहन व उसके साथी दुकानदार मारपीट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी मे पीट पीट कर युवक की हत्या, अस्पताल में शव फेंक कर फरार हुए आरोपी

जब वह गांव महेश्वरी पहुंचा तो पता लगा कि उनके पिता को एंबुलेंस से रेवाड़ी अस्पताल भेज दिया है. वहां लोगों ने बताया कि मोहनलाल व उसके साथियों ने उसके पिता को बुरी तरह पीटा है. जब वह रेवाड़ी सरकारी अस्पताल में पहुंचा तो उसके पिता को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिस पर पुलिस ने पुनाराम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा में हत्या का मामला दर्ज कल लिया.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-II धारूहेड़ा व थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने चंद घंटो में ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले के अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जायेगी. पुलिस टीम लगातार उनकी धर पकड़ में जुटी है.

ये भी पढ़ें-वर्कशॉप में 26 वर्षीय वेल्डर की बेरहमी से हत्या, साथी ने सिर पर लोहे की रॉड से किए कई वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details