रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के सर्कुलर रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ मिलकर एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर रेड की. टीम गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करने वाले 2 दलालों से सौदा कर यहां तक पहुंची. इसके बाद दलाल ने खुद इसके झूठी पुष्टि की है और डॉक्टर की कोई भी भूमिका नहीं मिली और शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर दोनों दलालों को पकड़ लिया है.
रेवाड़ी में अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़: शहर थाना पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सर्कुलर रोड पर फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. दरअसल फरीदाबाद CMO को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करने वाला गिरोह सक्रिय है. उसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर चरखी दादरी के एक दलाल से संपर्क किया गया. इसके बाद डिकॉय पेशेंट के जरिए दलालों से 60 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. दलालों ने 40 हजार रुपये खाते में डलवा भी लिए और फिर सोमवार को डिकॉय पेशेंट को लेकर रेवाड़ी के रतन अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंच गए.