हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बदमाशों ने किया कर्मचारी पर हमला, पिटबुल डॉग छोड़ लूटे पैसे - Loot In Rewari

रेवाड़ी में एक कर्मचारी पर बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया. आरोपियों ने कर्मचारी पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपियों ने कर्मचारी के पास जो पैसे थे उसे लूटकर फरार हो गए. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Rewari crime news
रेवाड़ी में कर्मचारी पर बदमाशों ने कुल्हाड़ी और रॉड से हमलाकर किया घायल

By

Published : Aug 13, 2022, 1:07 PM IST

रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ीमें बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता जा (Terror of miscreants in Rewari) रहा है. बदमाशों में पुलिस का जरा सा भी खोफ नहीं रहा है. शुक्रवार बीती देर रात आरोपियों ने एक कंपनी के कर्मचारी पर कुल्हाड़ी, रॉड और सरिये से हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने कर्मचारी पर पिटबुल डॉग को भी छोड़ दिया. इसके बाद कर्मचारी के पास जितने पैसे थे आरोपियों ने लूट लिए और फरार हो गए. फिलहाल, बावल थाना पुलिस (Bawal Police Station Rewari) ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के मुंडनवास गांव (Mundanwas Village Rewari) के रहने वाले महेन्द्र बावल स्थिति एक कंपनी में काम करता है. बीती रात वह अपने गांव के हवासिंह के साथ बाइक पर सवार होकर नंगली परसापुर से अपने किसी साथी से 3 हजार रुपए लेकर गांव आ रहे थे. तभी रास्ते में गुजर माजरी बस स्टैंड के पास रहने वाले जस्सू, बंटी और मंगलेश्वर के अंकित ने उन्हें रोक लिया. आरोपियों ने पहले बाइक की चाबी निकाली और फिर धावा (employee attacked in rewari) बोल दिया.

हवा सिंह तो जान बचाकर बाइक लेकर भाग निकला, लेकिन महेन्द्र को आरोपियों ने दबोच लिया. कुल्हाड़ी, रॉड और सरिये से महेन्द्र पर हमला किया गया. महेन्द्र का आरोप है कि हमला करते हुए आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते पिटबुल और बुल्ली नस्ल के डॉग भी उस पर छोड़ दिए. दोनों डॉग ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. आरोपियों ने उससे 3 हजार रुपए भी लूट (Loot In Rewar) लिए. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले. राहगीर की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महेन्द्र का इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details