रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कथित तौर पर एक अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट कर बीयर में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि उसके ही गांव के दो युवकों ने पहले उसके हाथ बांधे. इसके बाद उसे जबरन बीयर में पेशाब मिलाकर पिलाया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए कैश छीन लिए. बावल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में युवक का आरोप है कि ग्राउंड में पहले से ही रोहित नाम का शख्स बैठकर बीयर पी रहा था. तुषार और रोहित नाम के आरोपियों ने मोनू को जबरन बीयर पीने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. मोनू ने आरोप लगाया कि उसके बाद दोनों आरोपियों ने गमच्छे से उसके दोनों हाथ बांध दिए. इसके बाद बीयर में पेशाब मिलकर उसे जबरन पिला दी. इस वजह से उसे उल्टी हो गई. जैसे ही उसने उल्टी की तो आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसके 10 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन लेकर भाग गए.