हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: दलित युवक के साथ मारपीट के बाद जबरन पेशाब पिलाने का आरोप, दो पर मामला दर्ज - haryana latest news

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक दलित युवक के साथ मारपीट कर उसे बीयर में पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस बारे में गांव के ही दो युवकों के खिलाफ शिकायत दी है.

Rewari Crime News
रेवाड़ी का बावल पुलिस स्टेशन

By

Published : Apr 23, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 2:31 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कथित तौर पर एक अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट कर बीयर में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि उसके ही गांव के दो युवकों ने पहले उसके हाथ बांधे. इसके बाद उसे जबरन बीयर में पेशाब मिलाकर पिलाया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए कैश छीन लिए. बावल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में युवक का आरोप है कि ग्राउंड में पहले से ही रोहित नाम का शख्स बैठकर बीयर पी रहा था. तुषार और रोहित नाम के आरोपियों ने मोनू को जबरन बीयर पीने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. मोनू ने आरोप लगाया कि उसके बाद दोनों आरोपियों ने गमच्छे से उसके दोनों हाथ बांध दिए. इसके बाद बीयर में पेशाब मिलकर उसे जबरन पिला दी. इस वजह से उसे उल्टी हो गई. जैसे ही उसने उल्टी की तो आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसके 10 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन लेकर भाग गए.

भैरामपुर भड़ंगी गांव के अनुसूचित जाति के मोनू ने बताया कि वह शुक्रवार को फोन खरीदने के लिए रेवाड़ी जा रहा था. तभी उसे रास्ते में गांव का ही तुषार मिल गया. दोनों के बीच कुछ देर बात हुई और फिर तुषार ने कहा कि उसे भी रेवाड़ी जाना है. दोनों साथ चलेंगे. इस बीच तुषार उसे गांव के ग्राउंड में ले गया.


पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अनुसूचित जाति का प्रयोग करते हुए मोनू को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. इसके बाद मोनू ने अपने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी. मोनू को पहले बावल अस्पताल और फिर रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने एससीएसटी एक्ट, स्नैचिंग, धमकी की धारा के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 23, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details