रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में पुलिस ने कार चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. धारूहेड़ा सीआईए पुलिस ने नाकाबंदी करके रेवाड़ी से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली में द्वारका से कार चोरी की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में कई केस दर्ज हैं. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: घर में ताला लगाकर बाहर गया था परिवार, वापस लौटे तो उड़ गए होश
मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून को दिल्ली में कार चोरी हुई थी. बताया जा रहा है कि ईको कार चोरी का मामला द्वारका थाना क्षेत्र में दर्ज है. आरोपी युवक राजस्थान के भरतपुर के गढ़ी मेवात का रहने वाला काला उर्फ मैनेजर है. आरोपी कार चोरी करके राजस्थान की तरफ जा रहा था. पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान नंदरामपुर बास में राजस्थान बॉर्डर पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी देखकर आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो उसका पीछा करके गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जब ईको कार के कागज मांगे तो वह कागज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उस पर शक हो गया. इस दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात का खुलासा कर दिया. CIA थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में कार चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी और अन्य वारदातों का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: परिवार के साथ ससुराल गया था व्यक्ति, घर पहुंचे तो...