हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए - रेवाड़ी कोरोना वायरस केस

रेवाड़ी में करोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1103 हो गई. जिले में कोरोना के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं.

rewari corona virus update
रेवाड़ी में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए

By

Published : Jul 21, 2020, 1:34 PM IST

रेवाड़ी: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रेवाड़ी में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1100 पार कर गया. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 424 हो गई. वहीं रेवाड़ी में अब तक 8 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है.

वहीं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रेवाड़ी-धारूहेड़ा में लॉकडाउन किया गया है. ताकि लोग घरों से कम निकलें और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. रेवाड़ी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस मरीजों के रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 694 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 हजार 850 पार कर गया. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 270 पार कर गई.

ये भी पढ़िए:आज आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां जानिए पूरी डिटेल

वहीं सोमवार को हरियाणा में 433 मरीज रिकवर हुए. जिसके बाद कोरोना रिकवरी मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 226 हो गया. वहीं इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में कोरोना रिकवर मरीजों की दर 75.31 प्रतिशत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details