रेवाड़ी: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रेवाड़ी में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1100 पार कर गया. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 424 हो गई. वहीं रेवाड़ी में अब तक 8 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है.
वहीं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रेवाड़ी-धारूहेड़ा में लॉकडाउन किया गया है. ताकि लोग घरों से कम निकलें और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. रेवाड़ी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.