हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में आम लोगों को नहीं मिल पाई कोरोना वैक्सीन, परिचित उठा गए फायदा - रेवाड़ी कोरोना नियम उल्लंघन

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर आम लोगों को स्टाफ ने वैक्सीन खत्म होने की बात कहकर लौटा दिया. आरोप है स्टाफ के लोगों ने अपने परिचितों को साथ लगते दरवाजे से अंदर बुलाकर वैक्सीन लगा दी.

rewari-corona-rules-are-violated-at-vaccination-center
रेवाड़ी: वैक्सीनेशन सेंटर पर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

By

Published : May 2, 2021, 8:36 AM IST

रेवाड़ी:जिले के नागरिक अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया है कि स्टाफ ने आम लोगों को वैक्सीन खत्म होने की बात कहकर लौटा दिया.

बताया जा रहा है कि उस वक्त स्टॉक में काफी वैक्सीन रखी हुई थीं. स्टाफ के लोगों ने अपने परिचित और एप्रोच वाले लोगों को साथ लगते दरवाजे से अंदर बुलाकर वैक्सीन लगा दी. इसको लेकर आम लोगों में स्टाफ के प्रति गुस्सा भी दिखाई दिया.

वैक्सीनेशन सेंटर पर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

बता दें कि सूचना पाकर जब कुछ मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो उन्हें भी कवरेज करने से रोकने की कोशिश की गई. बता दें कि 1 मई से जिले में 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन लगायी जा रही है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में 3 मई से शुरू होगी 18+ वालों की वैक्सीनेशन, SMO ने बताई ये वजह

बता दें कि एक तरफ जहां देश और प्रदेश की सरकार वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. दूसरी तरफ रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में वैक्सीन करवाने पहुंचे लोगों को वापस लौटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:करनाल में नहीं लग रहा 18 प्लस लोगों को कोरोना का टीका, जानें क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details