रेवाड़ी:जिले के नागरिक अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया है कि स्टाफ ने आम लोगों को वैक्सीन खत्म होने की बात कहकर लौटा दिया.
बताया जा रहा है कि उस वक्त स्टॉक में काफी वैक्सीन रखी हुई थीं. स्टाफ के लोगों ने अपने परिचित और एप्रोच वाले लोगों को साथ लगते दरवाजे से अंदर बुलाकर वैक्सीन लगा दी. इसको लेकर आम लोगों में स्टाफ के प्रति गुस्सा भी दिखाई दिया.
बता दें कि सूचना पाकर जब कुछ मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो उन्हें भी कवरेज करने से रोकने की कोशिश की गई. बता दें कि 1 मई से जिले में 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन लगायी जा रही है.