हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल का शवगृह बदहाल, करंट और संक्रमण के बीच पोस्टमार्टम करने को मजबूर डॉक्टर - रेवाड़ी शवगृह बदहाल

रेवाड़ी के नागरिक अस्तपाल का शवगृह (rewari civil hospital mortuary) इन दिनों खस्ता हालत में है. शवगृह की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जो किसी भी वक्त गिर सकती है.

rewari mortuary in bad condition
rewari mortuary in bad condition

By

Published : Jan 7, 2022, 2:19 PM IST

रेवाड़ी: जिले का नागरिक अस्पताल (rewari civil hospital) जर्जर हालत में है. यहां बने शवगृह की हालत तो और भी बदतर हो चुकी है. शवगृह का फर्श टूटा हुआ है. दीवारों से लेकर बिल्डिंग जर्जर हो चली हैं. दीवारों से सरिए निकलने लगे हैं. बारिश में सीलन के चलते दीवारें और छत किसी भी विक्त गिरने (rewari mortuary in bad condition) का डर बना रहता है.

खबर है कि यहां की दीवारों में अक्सर करंट आता है, जिसके कारण यहां किसी भी वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं, शव का परीक्षण करने के लिए यहां स्टील की टेबल तक मौजूद नहीं है. ऐसे में पत्थर की बनी टेबल पर ही पोस्टमार्टम करना पड़ता है. इससे पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पत्थर की टेबल पर हर वक्त खून लगा रहता है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के शवगृह का फर्श टूटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण से राहत, हरियाणा के इन जिलों में ज्यादा जहरीली हुई हवा

डॉक्टर के मुताबिक वो कई बार इसे लेकर संबंधित अधिकारियों के बता चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या को सुना नहीं गया है. जब इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details