रेवाड़ी: जिले का नागरिक अस्पताल (rewari civil hospital) जर्जर हालत में है. यहां बने शवगृह की हालत तो और भी बदतर हो चुकी है. शवगृह का फर्श टूटा हुआ है. दीवारों से लेकर बिल्डिंग जर्जर हो चली हैं. दीवारों से सरिए निकलने लगे हैं. बारिश में सीलन के चलते दीवारें और छत किसी भी विक्त गिरने (rewari mortuary in bad condition) का डर बना रहता है.
खबर है कि यहां की दीवारों में अक्सर करंट आता है, जिसके कारण यहां किसी भी वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं, शव का परीक्षण करने के लिए यहां स्टील की टेबल तक मौजूद नहीं है. ऐसे में पत्थर की बनी टेबल पर ही पोस्टमार्टम करना पड़ता है. इससे पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पत्थर की टेबल पर हर वक्त खून लगा रहता है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.