रेवाड़ी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराना सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है और इसे हमें बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि निष्ठा और लग्न के साथ चुनावी ड्यूटी का पोलिंग पार्टिया निर्वहन करें.
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में पूरी तनमयता, विवेक और उत्साह के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि चुनाव में नियुक्त किए गए सभी पोलिंग पार्टी नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ आपसी तालमेल से कार्य करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हर 15 मिनट में सुपरवाइजर और सेक्टर मजिस्ट्रेड दौरा करते रहेंगे.