हरियाणा

haryana

रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव के लिए बूथों पर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

By

Published : Dec 26, 2020, 11:06 PM IST

रेवाड़ी निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव हमें बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि निष्ठा और लग्न के साथ चुनावी ड्यूटी का पोलिंग पार्टिया निर्वहन करें.

rewari city council election update
रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव के लिए बूथों पर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

रेवाड़ी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराना सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है और इसे हमें बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि निष्ठा और लग्न के साथ चुनावी ड्यूटी का पोलिंग पार्टिया निर्वहन करें.

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में पूरी तनमयता, विवेक और उत्साह के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि चुनाव में नियुक्त किए गए सभी पोलिंग पार्टी नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ आपसी तालमेल से कार्य करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हर 15 मिनट में सुपरवाइजर और सेक्टर मजिस्ट्रेड दौरा करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:'जल्द शुरू की जाएगी सिटी बस सेवा, 40 बसों से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ा जाएगा'

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है. रेवाड़ी नगर परिषद के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 10 सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद चुनाव में एक लाख 7 हजार 317 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details