हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल का लंबी बीमारी के चलते निधन - रेवाड़ी बीजेपी जिलाध्यक्ष मौत

रेवाड़ी बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गांव ढालियावास के सेक्टर-18 में बने स्वर्गाश्रम में किया गया.

Rewari BJP District President Yogendra Paliwal death
रेवाड़ी बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल का लंबी बीमारी के चलते निधन

By

Published : Jul 26, 2020, 11:59 PM IST

रेवाड़ी:बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल का लंबे इलाज के चलते रविवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को योगेंद्र पालीवाल को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में ब्रेन में सूजन के चलते भर्ती कराया गया था. वहीं फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार गांव ढालियावास के सेक्टर-18 में बने स्वर्गाश्रम में किया गया.

इस दौरान कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा एमएल रंगा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर बीजेपी रेवाड़ी जिलाध्यक्ष जोगेंद्र पालीवाल के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दें.

रेवाड़ी बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल का लंबी बीमारी के चलते निधन

ये भी पढ़ें:नए अध्यादेश के बाद भी जारी रहेगा फसलों का समर्थन मूल्य- कृषि मंत्री

वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पालीवाल मिलनसार और ईमानदार कार्यकर्ताओं में से एक थे. जिन्होंने बीजेपी के कर्मठ जिला अध्यक्ष के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाई और पार्टी के सभी प्रकोष्ठ को क्रियाशील रखते हुए लोगों को जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details