हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रॉला, बाल-बाल बचे लोग, हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम - दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसा

Rewari Big Accident : रेवाड़ी में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां दिल्ली जयपुर हाईवे पर आज दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रॉला बिजली की हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराया जिससे तारों का जाल हाईवे पर ही गिर गया. हालांकि ये तो गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Rewari Big Accident Delhi Jaipur Highway high tension power line Rammed Trolley Haryana News
रेवाड़ी में बड़ा हादसा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 10:58 PM IST

हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रॉला

रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के दिल्ली जयपुर हाईवे पर आज दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रॉला बिजली की हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गया जिससे हड़कंप मच गया. हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला.

हाईटेंशन लाइन के पोल से टक्कर :जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के दिल्ली जयपुर हाईवे पर बुधवार की शाम एक ट्रॉला दिल्ली से चलकर जयपुर की ओर जा रहा था. तभी हाईवे पर असाही पुल से पहले कट लेते वक्त ट्रॉला ने अपना बैलेंस खोया और हाईवे के किनारे खड़े 132 केवी वाले बिजली की हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय ट्रॉला काफी तेज़ रफ्तार में था. ट्रॉले के टकराने से बिजली की हाईटेंशन तारों का जाल हाईवे पर गिर गया और ट्रॉला भी उसकी चपेट में आ गया. हादसे के वक्त ट्रॉला के अंदर ड्राइवर समेत 2 लोग सवार थे. अब इसे अच्छी किस्मत ही कहेंगे कि हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय हाईवे से काफी गाड़ियां गुजर रही थी, ऐसे में जान-माल को बड़ा नुकसान हो सकता था.

हाईवे पर लग गया जाम :टक्कर इतनी जोरदार थी कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल टूट कर हाईवे के बीचों बीच गिर गया. इसके चलते 4 किलोमीटर तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इस बड़े हादसे के चलते अब बावल क्षेत्र में दो दिन तक बिजली ठप रहेगी. बिजली विभाग के जेई ने बताया है कि हादसे की खबर मिलते ही दिल्ली जयपुर हाईवे के असाही पुल के पास टीम पहुंची और बिजली की लाइन को बंद करवा दिया गया. वहीं कसोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. जेई ने आगे बताया है कि फिलहाल ये बताना मुश्किल है कि बिजली सप्लाई कब तक बहाल हो पाएगी.

ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में कोहरे के चलते 6 वाहन टकराए, एक की मौत, कई घायल

Last Updated : Jan 17, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details