रेवाड़ी:कोरोना काल के दौरान मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर अपना फर्ज अदा कर रही हैं. वहीं सरकार की ओर से उन्हें सैलरी भी नहीं दी जा रही है. जिसके चलते उन्हें घर का खर्च चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आशा वर्कर का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वो विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी हैं, लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर शनिवार को स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सीएम के नाम सौंपा.