हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन - रेवाड़ी महिला प्रदर्शन

रेवाड़ी में स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

woman protest in Rewari
रेवाड़ी में मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 3, 2020, 6:44 PM IST

रेवाड़ी:कोरोना काल के दौरान मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर अपना फर्ज अदा कर रही हैं. वहीं सरकार की ओर से उन्हें सैलरी भी नहीं दी जा रही है. जिसके चलते उन्हें घर का खर्च चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आशा वर्कर का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वो विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी हैं, लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर शनिवार को स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सीएम के नाम सौंपा.

रेवाड़ी में मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन

बता दें कि प्रदेशभर में आशा वर्कर और किसान अपनी मांगों को लेकर लगातर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक उनकी मांगो को नहीं माना है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में क्या सरकार आशा वर्कर और किसानों की मांगों को पूरा करेगी या नहीं.

ये भी पढ़ें:अंबाला मंडी में बदइंतजामी! ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने से गेट पास के लिए लाइन में खड़े किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details