हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए रेवाड़ी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है. सीएमओ कृष्ण कुमार ने निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को निरंतर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

rewari administration issued advisory
कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए एडवाइजरी

By

Published : Feb 4, 2020, 11:13 PM IST

रेवाड़ी:चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस की दहशक विश्व में देखने को मिल रही है. कोरोनावायरस भारत में ना फैले इसके लिए राष्ट्र स्तर के साथ-साथ प्रदेश एतिहातन बरती जा रही है. अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में भी चीन से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है.

रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है. सीएमओ कृष्ण कुमार ने निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को निरंतर आमजन को कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

रेवाड़ी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 24 घंटे चलेंगी फ्लाइट्स, 20 फरवरी को चंडीगढ़-गोवा फ्लाइट से शुरुआत

सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस का कोई भी केस अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए एहतियातन कदम उठाना जरूरी है. किसी भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता और छोटी-छोटी सावधानियां अहम होती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज या टीका नहीं है. बचाव और रोकथाम के लिए जागरूकता ही बचाव है.

क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोनावायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वायरस को लेकर लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है. इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह ही होते हैं.

लक्षण और कैसे फैलता है ये वायरस ?
कोरोनावायरस से बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम खांसी, नाक का लगातार बहना, सिर में दर्द, आंखों में जलन और अंगों का काम करना बंद करना आदि शामिल है. कोरोनावायरस के कारण अमूमन लोगों में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं, लेकिन असर गंभीर हो तो मौत भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details