हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए 4532 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

जिले में रविवार को 10 परीक्षा केंद्रों पर सैनिक स्कूल की कक्षा छठी व नौंवी में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. प्रवेश परीक्षा में रेवाड़ी के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों के परीक्षार्थी भी शामिल हुए.

Sainik School Entrance Examination Center
Sainik School Entrance Examination Center

By

Published : Feb 7, 2021, 8:37 PM IST

रेवाड़ी: जिले में रविवार को 10 परीक्षा केंद्रों पर सैनिक स्कूल की कक्षा छठी व नौंवी में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में 4970 में से 4532 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि 438 परीक्षार्थियी अनुपस्थित रहे. सुबह के सत्र में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई. परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

ये भी पढ़े:रेवाड़ी में होने वाली सेना भर्ती रैली अब होगी हिसार में

प्रवेश परीक्षा में पहली बार लड़कियों को शामिल किया गया तथा रविवार को कक्षा छठी में प्रवेश के लिए करीब 850 छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी. सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए रेवाड़ी के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों के परीक्षार्थी भी शामिल हुए. जिस कारण दोपहर की परीक्षा के बाद सरकुलर रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. सिटी कॉर्डिनेटर अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का कोई संदिग्ध मामला सामने नही आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details