रेवाड़ी: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर राजस्व पटवारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पटवारियों ने ज्ञापन सौंप कर सरकार से उनके साथ किए जा रहे भेदभाव को दूर करने की मांग की.
राजस्व विभाग के पटवारियों ने सोमवार को उपायुक्त की मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वेतन वृद्धि की मांग की. एसोसिएशन के प्रधान बलजीत ने कहा कि वर्ष 2011 में पटवारी की योग्यता मैट्रिक होती थी लेकिन सरकार ने पटवारी पद को अहम जिम्मेदारी मानते हुए इसकी योग्यता बढ़ता बढ़ाकर स्नातक कर दी थी.
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर राजस्व पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो इसके बावजूद 6 महीने की फील्ड ट्रेनिंग के बाद पटवारी की नियुक्तियां की जाती हैं लेकिन सरकार ने उनकी योग्यता और जिम्मेदारियां बढ़ाने के साथ उनका वेतन नहीं बढ़ाया. अन्य विभागों के वेतन के बदले उन्हें कम वेतन दिया जाता है, जिससे उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है.
उनकी मांग है कि उनके वेतन में वृद्धि की जाए. उन्होंने बताया कि वेतन पंजाब के बराबर करने की बात सरकार ने चुनावों से पहले की थी लेकिन आज तक उनकी इस मांग को दरकिनार कर दिया गया है. सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है.