रेवाड़ी: शिक्षा विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी के साथ 4.12 लाख रुपये की ठगी (retired employee cheated in rewari) का मामला सामने आया है. बालियर खुर्द गांव रेवाड़ी के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने बताया कि 2 दिन पहले उन्होंने 48 हजार रुपये की खाते से FD कराई थी. जिसमें उनकी उम्र सीनियर सिटिजन हो गई थी. उसे ठीक कराने के लिए सुरेंद्र ने टोल-फ्री नंबर पर फोन किया तो उनके साथ फ्रॉड हो गया.
सुरेंद्र ने बताया कि SBI ब्रांच में खाता है. सुरेंद्र यादव ने बताया कि 4 जनवरी को ऑटो स्वैप से 48 हजार रुपये की एफडी हुई थी. उसका ब्याज रेट सामान्य था, जबकि उनकी उम्र सीनियर सिटीजन की हो गई थी. इसको लेकर उन्होंने गुगल के जरिए कस्टमर केयर नंबर सर्च कर टोल-फ्री नंबर पर फोन किया. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि अधिकारी के पास फोन कॉल ट्रांसफर की जा रही है. कॉल ट्रांसफर होने के बाद जिस व्यक्ति ने फोन उठाया उसने मोबाइल में एनीडेस्ट एप डाउनलोड कराई.
कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया कि आप फोन चालू रखना. थोड़ी देर बाद एफडी पर टीडीएस कटने का मैसेज आना शुरू हो गया. इस पर सुरेन्द्र यादव को फ्रॉड होने का आभास हो गया और वो सीधे गाड़ी लेकर एसबीआई ब्रांच पहुंच गए, तब तक 14 एंट्री डेबिट हो चुकी थी.