हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बावल बाजार में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों का सामान किया जब्त - enchroachment in bawal market

गुरुवार को रेवाड़ी के बावल में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

अतिक्रमण हटाओ अभियान,
अतिक्रमण हटाओ अभियान,

By

Published : Dec 5, 2019, 8:41 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी के बावल उपमंडल बाजार में नगर पालिका ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. जहां रेहड़ीवालों को खाली जमीन पर शिफ्ट किया गया, जबकि कब्जाधारी दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. रेहड़ीवालों का कहना है की नगर पालिक ने जहां उन्हें शिफ्ट किया है वहां ग्राहक आते ही नहीं है.

बता दें की बावल हलके के बाजार में दुकानदारों ने फिर कब्जा किया हुआ है और बाकी सड़क पर रेहड़ीवाले खड़े हो जाते हैं जिसके कारण बावल में जाम जैसे हालात बने रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बावल बाजार में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- निजी स्कूल अब नियमों के विरुद्ध नहीं कर सकेंगे काम: कंवर पाल गुर्जर

कुछ दुकानदार नगर पालिका की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका का कहना है की बिना भेदभाव के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब देखना होगा की नगर पालिका की अतिक्रमण के खिलाफ जंग कब तक जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details