रेवाड़ी:जिले में बारिश से मौसम सुहावना (Rewari weather update) हो गया है. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली (Relief from rain in Rewari) है. हालांकि जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश से मौसम पूरी तरह ठंडा गया है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार तक बारिश होने की संभावना जताई है.
बारिश होने से बाजारों में जलभराव भी देखा जा रहा है. बारिश होने से बाजार भी खाली नजर आ रहे हैं. लेकिन सुबह से हो रही बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली है. बीते तीन दिन से रेवाड़ी में बारिश हो रही (rain in Rewari) है. रविवार को जिले में मूसलाधार बारिश हुई. सोमवार सुबह के समय बारिश होने के बाद आसमान साफ हो गया. हालांकि बीच-बीच में बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मंगलवार सुबह से हो रही बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई है. अगले दो दिन इसी तरह बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. एक तरफ लोगों को बारिश के बीच भीषण गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ नगर परिषद के अव्यवस्था की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बाजार में जलभराव होने से निचले क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया.
क्षेत्रवासियों ने कहा कि बारिश का पानी जमा होने से आवाजाही में समस्या तो आती ही है इसके साथ ही नालों की सफाई न कराने की वजह से बारिश का पानी जमा हो जाता (Waterlogging due to rain in Rewari) है. आरोप है कि अधिकारियों ने जो रिपोर्ट डीसी तक पहुंचाई है वह गलत रिपोर्ट है. रिपोर्ट के आधार पर जब डीसी अशोक कुमार गर्ग फील्ड में उतरे तो नाले गंदगी से अटे मिले. जिसके बाद ना केवल अधिकारियों को फटकार लगाई बल्कि तीन दिन के अंदर तमाम नालों की सफाई के आदेश भी दिए.
ये भी पढ़ें- Weather Update of Haryana: हरियाणा में आज भी बारिश के आसार, कल से मौसम साफ