हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्राओं को जागरूक कर रही है रेड क्रॉस की मोबाइल वैन, दिए अहम टिप्स

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टाफ दिवस के उपलक्ष में सोसायटी की ओर से एक जागरूकता वैन हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सभी जिलों के लिए रवाना की गई है. रेड क्रॉस सोसाइटी प्रतिनिधि संजय कुमार ने छात्राओं को बढ़ते हादसों पर अंकुश लगाने के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी दी ताकि हादसों के वक्त लोगों को उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सके.

red cross mobile van
रेड क्रॉस की मोबाइल वैन

By

Published : Mar 8, 2020, 2:17 AM IST

रेवाड़ी: जागरूकता वैन कुरुक्षेत्र से चल कर आज रेवाड़ी पहुंची. यहां पर राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं को फर्स्ट एड का ज्ञान दिया गया. इस अभियान के तहत हरियाणा के सभी जिलों के स्कूल कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को हादसों के दौरान प्राथमिक उपचार जान बचाने के लिए किस तरह किए जाते हैं ,उसके टिप्स दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो

रेड क्रॉस की मोबाइल वैन का रेवाड़ी के राजकीय महिला महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने स्वागत किया. वैन में छात्राओं ने एक वीडियो फिल्म के माध्यम से समझाया गया कि उन्हें हादसों के वक्त लोगों को प्राथमिक उपचार देकर किस तरह उनकी जान बचाई जा सकती है इसके बारे में जानकारी दी.

छात्राओं ने कहा कि इस वैन द्वारा उन्हें अच्छी जानकारी दी गई है अब वह इस जानकारी को दूसरों को भी बता पाएंगे और मुसीबत के समय किसी घायल व्यक्ति के प्राण बचाने में अपनी भूमिका भी ठीक से निभा पाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम लोगों को जागरूक करेगा, जिससे बढ़ते हादसों के कारण होने वाली मौतों में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details