हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: प्रवासी गरीब परिवारों के लिए मसीहा बनी संस्था - रेवाड़ी में लॉकडाउन का असर

एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल संचालक नरेंद्र गुगलानी पिछले 10 सालों से प्रवासी गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते अब प्रवासी मजदूरों पर रोटी रोजी का संकट गहराता देख संस्था की ओर से 400 गरीब परिवारों को कच्चा राशन वितरित कर मानवता का परिचय दिया गया.

ration distributed to poor families
प्रवासी ग़रीब परिवारों के लिए मसीहा बनी संस्था

By

Published : Mar 28, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 6:04 PM IST

रेवाड़ी:लॉकडाउन के चलते अब प्रवासी मजदूरों के सामने पेट की भूख मिटाने का संकट गहराने लगा है. गरीब परिवारों की मदद करने के लिए अब संस्थाएं भी सामने आने लगी हैं और लोगों को राशन बांटकर मुसीबत में उनके लिए मसीहा बन रही हैं.

प्रवासी गरीब परिवारों के लिए मसीहा बनी संस्था

एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल संचालक नरेंद्र गुगलानी पिछले 10 सालों से प्रवासी गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते अब इन प्रवासी मजदूरों पर रोटी रोजी का संकट गहराता देख आज संस्था की ओर से 400 गरीब परिवारों को कच्चा राशन वितरित कर मानवता का परिचय दिया गया.

ये भी पढ़िए:LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

गुलानी ने कहा कि इस आपदा में गरीब परिवारों की मदद सभी को करनी चाहिए. देश में लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद पड़ा है, लेकिन पेट की भूख मिटाने के लिए अब कोई दूसरा जरिया इन परिवारों के सामने नहीं होने की वजह से संस्थाओं को आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए, ताकि वो अपने आप को असहाय महसूस ना कर सके. संस्था की ओर से आज इन परिवारों की मदद के लिए राशन दिया गया.

Last Updated : Mar 28, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details