रेवाड़ी:देश में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते काम-काज बंद होने के कारण मजदूरों पर रोटी-रोजी का संकट गहराने लगा है. मजदूर दिवस पर रेवाड़ी में पंचनद जिला अध्यक्ष और भाजपा नेता केशव चौधरी उर्फ बिट्टू ने मजदूरों को राशन भेंट किया.
मजदूर दिवस पर बांटा राशन
इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के आतंक के चलते देशभर को लॉकडाउन किया गया है. आज मजदूर दिवस है और मजदूरों के पास काम ना होने से रोटी का संकट मंडरा रहा है. पंचनद की ओर से यहां मजदूरों को मजदूर दिवस की बधाई के साथ, कुछ राशन दिया गया है ताकि संकट की घड़ी में इन्हें कुछ राहत मिल सके.
लॉकडाउन के बीच रेवाड़ी में मजदूर दिवस पर बांटा गया राशन कोरोना वायरस की वजह से प्रशासन का ध्यान आज के दिन भी इन मजदूरों की ओर नहीं है. कोविड-19 के चलते व्यवस्था करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए जिला पंचनद सामाजिक संस्था की ओर से आज मजदूरों को घर का चूल्हा जलाने के लिए सूखा राशन दिया गया है. यहां पहुंचकर संस्था ने उनको राशन दिया साथ ही उनको मजदूर दिवस की जनकारी भी दी.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
रेवाड़ी में मजदूर दिवस
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मजदूरों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि आज के दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है. हम तो रोज मजदूरी कर अपना परिवार चलाते है. अगर जिस रोज मजदूरी नहीं मिलती, उस रोज घर का चूल्हा जलाना भी हमारे लिए मुश्किल हो जाता है.