रेवाड़ी: शहर में संदिग्ध घूम रहे युवक को कुछ लोगों ने पकड़ा और उससे सख्ती से पूछताछ की गई. युवक ने लोगों को जो जानकारी दी वह चौंकाने वाली थी, आरोपी ने बताया कि उसके (Minor rape accused in Delhi) खिलाफ दिल्ली में नाबालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज है. इस पर स्थानीय लोगों ने युवक को सिटी पुलिस (City Police Station Rewari) को सौंप दिया. सिटी पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो आरोपी ने दिल्ली में वारदात करना कबूल कर लिया. इस पर सिटी पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर थाना पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना दी, जिस पर दिल्ली पुलिस रेवाड़ी पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई.
जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की थी. आरोपी ने बताया कि उसने दिल्ली में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. उसके खिलाफ इसको लेकर मामला भी दर्ज है. इस पर लोग युवक को सिटी पुलिस थाने ले गए और पुलिस को सौंप दिया. युवक का नाम सलमान बताया जा रहा है. वह रविवार रात झज्जर चौक पर घूम रहा था.