हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राव तुलाराम स्टेडियम में नहीं है बॉक्सिंग की जगह, खिलाड़ियों ने DC को सौंपा ज्ञापन - rewari rao tularam stadium

रेवाड़ी में बॉक्सिंग के खिलाड़ी इन दिनों बॉक्सिंग की निर्धारित जगह के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. खिलाड़ी बीते कई समय से बॉक्सिंग के लिए योग्य स्थान की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. अब बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

रेवाड़ी राव तुलाराम स्टेडियम
रेवाड़ी राव तुलाराम स्टेडियम

By

Published : Oct 30, 2020, 7:04 PM IST

रेवाड़ी:शहर के जिला स्टेडियम में बॉक्सिंग की जगह उपलब्ध कराने की मांग को लेकर खिलाड़ियों ने जिला उपायुक्त के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा. अभय सिंह चौक स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से परेशान होकर खिलाड़ियों ने जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है.

खिलाड़ियों ने अपनी मांग में कहा है कि बॉक्सिंग के लिए रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में कोई जगह निर्धारित नहीं की गई है. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राव तुलाराम स्टेडियम में नहीं है बॉक्सिंग की जगह, देखें वीडियो

इसकी शिकायत जब उन्होंने अपने बॉक्सिंग कोच से की तो बॉक्सिंग कोच द्वारा उनकी फरियाद आला अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन आला अधिकारियों ने फरियाद सुनने की बजाय बॉक्सिंग कोच का स्थानांतरण रेवाड़ी के दूसरे खेल ग्राउंड में कर दिया.

ये भी पढे़ं-हिसार: बबीता फोगाट पर लगे दलित विरोधी बयान देने के आरोप, मामला दर्ज

अब खिलाड़ियों की मांग है कि बॉक्सिंग के लिए स्टेडियम में जगह उपलब्ध करवाई जाए. इसके साथ-साथ जिस कोच का स्थानांतरण किया गया है उसको वापस राव तुला स्टेडियम में ही बुलाया जाए, ताकि वो बॉक्सिंग का अभ्यास ठीक से कर सकें.

बॉक्सिंग खिलाड़ी बार-बार निश्चित जगह की मांग कर रहे हैं, लेकिन बार-बार उनका स्थान बदल दिया जाता है. फिलहाल जो जगह उन्हें दी गई है वो महिला खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है जिससे खिलाड़ी अभ्यास पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और उनका खेल बिगड़ रहा है. अगर यही हाल चलता रहा तो खिलाड़ी स्टेडियम से दूरी भी बना लेंगे. उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित और बॉक्सिंग योग्य स्थान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details