रेवाड़ी: लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल में तीन करोड़ 5 लाख की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विश्राम गृह की आधारशिला रखी. इस मौके पर उनके साथ जन स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल भी मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बावल, अटेली, नारनौल और महेंद्रगढ़ में भी लोक निर्माण विभाग की आधारशिला रखी जाएगी. साथ ही राव ने कहा कि उनके कार्यकाल में अभी तक लोक निर्माण विभाग के जितने भी विश्राम गृह बने हैं, वो किसी भी पांच सितारा होटल से कम नहीं हैं. आज के समय में हरियाणा में विश्राम गृह 5 स्टार होटल की तरह हैं
लोक निर्माण विश्राम गृह की आधारशिला कार्यक्रम में मत्री राव नरबीर सिंह हरियाणा में हाइवे के संख्या 16 से बढ़कर 33
इस दौरान उन्होंने अपने विभाग और सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश का चहुमुखी विकास किया है. प्रदेश में भाजपा सरकार से पहले 16 नेशनल हाइवे थे जो अब बढ़कर 33 हो गए हैं. साथ ही राव नरबीर ने कहा कि सरकार बनने के बाद जब से उन्होंने इस विभाग की कमान संभाल ली है, उसके बाद से रेवाड़ी जिले में 1246 करोड़ के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं.
बावल में 4.30 करोड़ रूपये का विकास
बावल का जिक्र करते हुए राव ने कहा कि अकेले बावल में सरकार ने 4.30 करोड़ रूपए का विकास कार्य करवाया है. अहिरवाल पहले विकास तथा नौकरी के मामले में पीछे रह जाता था, जबकी सरकार बनाने में अहीरवाल की विशेष भूमिका होती थी फिर भी विकास के मामले में यहां के लोग कोसो दूर रह जाते थे. अब स्थिति पलट गई है.