हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि बिल को लेकर कुछ लोग किसानों को कर रहे गुमराह: राव इंद्रजीत - राव इंद्रजीत शहीद श्रद्धांजली रेवाड़ी

रेवाड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने बुधवार को वीर एवं शहीदी दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि कृषि बिल को लेकर कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

rao inderjit singh pays tribute to martyrs in rewari
कृषि बिल को लेकर कुछ लोग किसानों को कर रहे गुमराह: राव इंद्रजीत सिंह

By

Published : Sep 23, 2020, 5:26 PM IST

रेवाड़ी: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में बुधवार को वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक जाति के नहीं बल्कि सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. हमें इनकी कुर्बानियों एवं बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा करनी चाहिए.

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वीर शहीद हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत हैं. हमें उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुे देश प्रेम व भाईचारे की परंपरा को कायम रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही रणबाकुरों और देश भक्तों की धरती रही है. हरियाणा का इतिहास शौर्य और वीरता से भरा हुआ है.

कृषि बिल को लेकर कुछ लोग किसानों को कर रहे गुमराह: राव इंद्रजीत सिंह

वहीं तीन अध्यादेशों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन पर बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कृषि बिल को लेकर कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं. जिसके चलते हरियाणा में आंदोलन चल रहा है, लेकिन जो भी अध्यादेश जारी किया गया है. उससे किसानों को लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर पर किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तौर पर एमएसपी को खत्म नहीं किया जाएगा. अभी दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एमएसपी को बढ़ा दिया है. जो लोग गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं. उन्हें भी जल्द ही समझा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:BJP विधायक के विवादित बोल, '2 से 4 सत्ता के भूखे भेड़ियों को है कृषि विधेयकों से परेशानी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details