रेवाड़ी: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में बुधवार को वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक जाति के नहीं बल्कि सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. हमें इनकी कुर्बानियों एवं बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा करनी चाहिए.
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वीर शहीद हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत हैं. हमें उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुे देश प्रेम व भाईचारे की परंपरा को कायम रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही रणबाकुरों और देश भक्तों की धरती रही है. हरियाणा का इतिहास शौर्य और वीरता से भरा हुआ है.