रेवाड़ी:लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में जोर आजमाइश अब तेज हो गई है. इसी के चलते गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने तीसरे दिन बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान आरती राव ने अपने पिता के लिए वोटिंग अपील भी की.
तीसरे दिन बेटी ने किया धुंआधार प्रचार, पिता राव इंद्रजीत के लिए मांगे वोट - रेवाड़ी
गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने अपने पिता के लिए वो की अपील की. आरती राव अपने पिता राव इंद्रजीत की जीत पक्की करने के लिए उनके लिए चुनावी दौरे कर रही हैं.
आरती राव ने किया पिता के लिए प्रचार
इस मौके पर हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत की जीत का दावा ठोका. उन्होंने कहा कि हर जगह से बीजेपी के उम्मीदवारों को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. यही वजह है कि न केवल राव इंद्रजीत भारी मतों से जीतेंगे बल्कि पूरे हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के सभी 10 के 10 उम्मीदवार जीत का परचम लहराएंगे.