रेवाड़ी: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद गुरुग्राम से दोबारा सांसद बने राव इंद्रजीत रेवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया.
विधानसभा चुनाव में फ्रंटफुट पर खेलेगी BJP: राव इंद्रजीत - HARYANA NEWS
गुरुग्राम से नव निर्वाचित सांसद राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी फ्रंटफुट पर खलेगी.
![विधानसभा चुनाव में फ्रंटफुट पर खेलेगी BJP: राव इंद्रजीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3415188-694-3415188-1559128121382.jpg)
'फ्रंटफुट पर खेलेगी बीजेपी'
विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत से साफ है कि आने वाले चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार बीजेपी को 43 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार बीजेपी को इससे ज्यादा सीटें मिलेंगी. राव इंद्रजीत ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी फ्रंट फुट पर खेलेगी.
मनेठी में बनने वाले AIIMS पर बोले इंद्रजीत
मनेठी में खुलने वाले 22वें एम्स के सवाल पर इंद्रजीत ने कहा कि यहां एम्स के लिये जो भूमि दी गई है. वो फोरेस्ट लैंड है, जिसे नॉन फोरेस्ट लैंड में बदलने के लिए 22 मई को मीटिंग हो चुकी है. अब अगली मीटिंग में उम्मीद है कि एम्स के लिये उचित भूमि मिल जाएगी.