रेवाड़ी:हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह के पौत्र और कांग्रेस नेता राव अजीत सिंह के पुत्र राव अर्जुन सिंह का 7 दिन पहले बैंकॉक में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. मंगलवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान रामपुरा हाउस पहुंचा, जहां शहर के नारनौल रोड स्थित पूर्व सीएम स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह की समाधि स्थल के पास ही उनका भी अंतिम संस्कार किया गया. राव अर्जुन सिंह को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल, पूर्व मंत्री एमएल रंगा सहित बड़ी संख्या में नेता पहुंचे.
इससे पहले रावअर्जुन सिंह का शव अलसुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से रेवाड़ी के गांव रामपुरा लाया गया. पूर्व सीएम की समाधि स्थल रेवाड़ी शहर के नारनौल रोड पर गौशाला के पास है. अंतिम संस्कार से पूर्व उनके पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे से क्षेत्र के लोगों के दर्शनार्थ रामपुरा हाउस में रखा गया. यहां बड़ी संख्या में रामपुरा हाउस से जुड़े समर्थक अर्जुन राव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें:Congress Leader Arjun Rao Death: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के भतीजे और हरियाणा के कांग्रेस नेता राव अर्जुन का निधन, बैंकॉक में हार्ट अटैक से हुई मौत
रामपुरा हाउस में खुद केंद्रीय मंत्री और अर्जुन राव के ताऊ राव इंद्रजीत सिंह, पिता राव अजीत सिंह, चाचा और पूर्व विधायक यादुवेंद्र सिंह पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे. 18 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के कारण अर्जुन राव का बैंकॉक में निधन हो गया था. अर्जुन राव ने अपनी राजनीति की शुरुआत 2019 में की थी. कांग्रेस से अटेली विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था लेकिन वो चुनाव हार गये थे. ए थे. 15 अक्टूबर को अटेली विधानसभा में अपने कार्यालय का उद्घाटन भी किया था.
अर्जुन राव की माता इससे पहले रामपुर गांव की सरपंच रह चुकी हैं. अंतिम संस्कार में आज केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री एमएल रंगा, विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अर्जुन राव की मौत के बाद से ही रामपुरा हाउस में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें:Woman Murder In Faridabad: फरीदाबाद में चाकू गोदकर महिला का मर्डर, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप