रेवाड़ी: रामपुरा हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए राव अजीत सिंह ने अपने बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा. राव अजीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से कांग्रेस में रहकर सत्ता का सुख भोगने वाले इंद्रजीत सिंह ने कुर्सी के लालच में कांग्रेस का दामन उस वक्त छोड़ दिया जब कांग्रेस का ग्राफ घट रहा था.
बता दें कि राव अजीत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंदर सिंह के मंझले पुत्र हैं. जो लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने इनेलो को ज्वाइन किया था. कुछ समय बाद वो फिर से कांग्रेस में लौट आए थे.
राव अजीत सिंह ने अपने बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा अपने ही भाई पर बरसे राव अजीत सिंह
अब राव अजीत सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह भी कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. राव अजीत सिंह ने कहा कि एक टूटी कुर्सी के इंद्रजीत सिंह कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. राव अजीत ने कहा कि आज 90 फ़ीसदी से ज्यादा उनके कार्यकर्ता ये भी नहीं जानते कि राव इंद्रजीत सिंह के पास कौन से विभाग का मंत्रालय है.
ये भी पढ़ें- सरकार में बैठे कई लोग किसानों के समर्थन में आवाज नहीं उठा पा रहे: अशोक अरोड़ा
राव इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के पास जो मंत्रालय है. उस मंत्रालय के तहत अहीरवाल क्षेत्र का उन्होंने कुछ भी विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि इंद्रजीत ने टूटी कुर्सी के लिए रामपुरा हाउस की राजनीति को जगह-जगह गिरवी रख दिया है. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के पक्ष में वो भी ट्रैक्टर लेकर दिल्ली परेड में शामिल होंगे.