हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी - लाखनौर गांव रेवाड़ी

रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती मांगने और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी ने फोन कॉल कर किन्नर से हर महीने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.

ransom from eunuch in rewari
ransom from eunuch in rewari

By

Published : Mar 22, 2023, 9:01 AM IST

रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि किसी ने कॉल कर किन्नर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. किन्नर ने बताया कि उसे जान से मारने की भी धमकी मिल चुकी है. रेवाड़ी सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लाखनौर गांव रेवाड़ी निवासी सतीश कुमार करीब 3 साल से दुर्गा कॉलोनी रेवाड़ी में किन्नर रुकसार के संपर्क में है.

सतीश उसके काम में मदद करता है. सतीश ने बताया कि मंगलवार देर शाम वो रुकसार के घर पर था. सतीश के पास अनजान नंबर से फोन कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद का नाम सोनू चौहान बताया. सोनू ने फोन पर कहा कि मेरी बात रुकसार से कराओ. सतीश ने कहा कि रुकसार अभी काम में व्यस्त है. सतीश ने बताया कि 1 घंटे बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि लो सोनू चौहान से बात करो, मैं दया बोल रहा हूं.

फोन करने वाले सोनू सतीश से कहा कि रुकसार से अभी बात करनी है. जब सतीश ने दोबारा मना किया तो सोनू ने कहा कि मुझे उससे हर महीने 10 लाख रुपये की फिरौती चाहिए. अगर उसने फिरौती नहीं दी तो मैं उसे जान से मार दूंगा. सतीश के मुतबिक सोनू ने फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गाली भी दी. आरोपी सोनू ने कॉल पर कहा कि कोई मुझे रुकसार को मारने की सुपारी दे रहा है, मैं उसको गोली मारुंगा.

ये भी पढ़ें- मौत की झील! हरियाणा की कोटला झील में सेल्फी लेते समय डूबी नाव, 4 दोस्तों की मौत, एक को सुरक्षित निकाला

सतीश ने आरोपी की धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली और रेवाड़ी सदर थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने सतीश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित ने कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है. अब आरोपी की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details