रेवाड़ी: रेवाड़ी में किन्नर से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. सदर पुलिस थाना रेवाड़ी की टीम ने फिरौती मांगने वाले शख्स और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को रेवाड़ी पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के लाखनौर निवासी सतीश कुमार पिछले 3 साल से रेवाड़ी की दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले किन्नर रुकसार के संपर्क में है. वह उसके काम में भी उसकी मदद करता है. सतीश ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह रुकसार के घर पर बैठा हुआ था. इसी दौरान उसके पास अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उससे किन्नर रुकसार से बात कराने की बात कही थी.
पढ़ें :सोनीपत के विवेक हत्याकांड मामले में मृतक की दोस्त गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को पहले ही दबोचा
इस पर सतीश ने कहा कि वो अभी बात नहीं करेगी. सतीश ने व्यक्ति को सुबह बात करने के लिए कहकर फोन रख दिया. सतीश ने बताया कि 1 घंटे बाद फिर उसी नंबर से कॉल आया, उस व्यक्ति ने कहा कि लो सोनू चौहान से बात करो, इसके बाद दया नामक व्यक्ति ने सोनू को फोन दे दिया. सोनू ने सतीश को धमकाते हुए कहा कि उसे रुकसार से अभी बात करनी है.
पढ़ें :रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी
जब सतीश ने बात कराने के लिए मना कर दिया तो उसने हर महीने 10 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड करते हुए कहा कि अगर उसे फिरौती नहीं देंगे तो वह रुकसार को जान से मार देगा. उसने रुकसार को जान से मारने की सुपारी ली है. इस दौरान आरोपी ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया. सतीश ने आरोपी की धमकी की ऑडियो की रिकॉर्डिंग कर ली और इस संबंध में सदर थाना पुलिस रेवाड़ी में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने सतीश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर सोनू चौहान और दया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है.