हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: रामबिलास शर्मा 3 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, सीएम रहेंगे मौजूद - रेवाड़ी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का नाम है. वो 3 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.

रामबिलास शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी, महेंद्रगढ़

By

Published : Oct 1, 2019, 10:24 AM IST

रेवाड़ी: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. सूची आने के बाद प्रत्याशी नामांकन भरने की तैयारियों में जुटे हैं. इस कड़ी में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा 3 अक्टूबर को महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र ने पर्चा दाखिल करेंगे. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल आज भरेंगे नामांकन पत्र, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
बता दें कि सोमवार को हरियाणा विधानसभा के लिए बीजेपी की लिस्ट में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का नाम आया तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके महेन्द्रगढ़ स्थित आवास पर पहुंच गए और उन्हें बधाई दी.

रामबिलास शर्मा 3 अक्टूबर को करेंगे नामांकन

सीएम की मौजूदगी में भरेंगे पर्चा
रामबिलास शर्मा ने बताया कि वो 3 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल सहित हरियाणा कैबिनेट के अनेकों मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

ये रामबिलास शर्मा का 9वां नामांकन
गौरतलब है कि रामबिलास शर्मा महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 9वीं बार चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने अपना पहला चुनाव 1977 में तत्कालीन जनता पार्टी की टिकट पर लड़ा था. वे 1982 से 1996 तक लगातार चार बार इसी विधानसभा क्षेत्र विधायक रहे.

1991 में वो पार्टी के इकलौते विधायक थे. इस दौरान वे विभिन्न मंत्री पदों पर रहे. तीन बार शिकस्त झेलने के बाद 2014 में उन्होंने फिर से वापसी की और पांचवी बार विधायक बने. इस बार वे इस विधानसभा क्षेत्र से अपना 9वां चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 78 प्रत्याशियों के नाम

बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 78 उम्मीदवारों के नाम है. इस सूची में दो मंत्री विपुल गोयल और राव नरबीर का टिकट कटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details