हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने किया मतदान, बोले- बीजेपी की आएंगी 80 सीट - mahendragarh polling

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामबिलास शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया. जेजेपी प्रत्याशी रमेश पालड़ी और निर्दलीय संदीप सिंह ने मतदान किया.

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा

By

Published : Oct 21, 2019, 6:20 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी रामबिलास शर्मा ने अपने पूरे परिवार सहित मतदान किया. शिक्षा मंत्री के साथ-साथ जेजेपी प्रत्याशी रमेश पालड़ी और निर्दलीय प्रत्याशी संदीप सिंह ने भी मतदान किया. बता दें कि महेंद्रगढ़ बीजेपी प्रत्याशी रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास स्थित बूथ नंबर 89 पर वोट डाला.

वोट डालने से पहले शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मंदिर में माथा टेक कर पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 80 सीटें जीतने का दावा किया. रामबिलास शर्मा ने दावा कि महेंद्रगढ़ की जनता इस बार उनके लिए एक लाख से ज्यादा वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता शांतिपूर्वक ढंग से मतदान करें और नरेंद्र मोदी के लिए मतदान करें. साथ ही रामबिलास शर्मा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की.

रामबिलास शर्मा ने मतदान के बाद की मीडिया से बात, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला

जेजेपी प्रत्याशी रमेश पालड़ी ने बूथ नंबर118 पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो महेंद्रगढ़ की जनता को बताना चाहते हैं कि अपना वोट बहुत कीमती होता है. इस जिम्मेदारी को निभाएं और अवश्य वोट करें. उन्होंने कहा कि मतदान भी दिवाली जैसा पर्व है.

निर्दलीय प्रतियाशी संदीप सिंह ने बूथ नं. 116 पर अपना वोट डाला है. उन्होंने भी जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मतदान करने की जिम्मेदारी को पूरा करें.

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस बार महेंद्रगढ़ में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से इस बार 6ठीं बार रामबिलास शर्मा और राव दान सिंह आमने-सामने होंगे. बीजेपी के राम बिलास शर्मा यहां के निवर्तमान विधायक हैं. जो हरियाणा कैबिनेट में भी मंत्री हैं.

2014 का चुनावी परिणाम
2014 के विधानसभा चुनाव में राम बिलास शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रहे राव दान सिंह को करीब 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. रामबिलास शर्मा सन 1982 से 2000 तक लगातार चार बार महेंद्रगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं. यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, कांग्रेस के राव दान सिंह सन 2000 से लेकर 2014 तक यहां से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में कविता जैन ने किया मतदान, 6 सीटों पर मैदान में 72 उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details