रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी रामबिलास शर्मा ने अपने पूरे परिवार सहित मतदान किया. शिक्षा मंत्री के साथ-साथ जेजेपी प्रत्याशी रमेश पालड़ी और निर्दलीय प्रत्याशी संदीप सिंह ने भी मतदान किया. बता दें कि महेंद्रगढ़ बीजेपी प्रत्याशी रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास स्थित बूथ नंबर 89 पर वोट डाला.
वोट डालने से पहले शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मंदिर में माथा टेक कर पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 80 सीटें जीतने का दावा किया. रामबिलास शर्मा ने दावा कि महेंद्रगढ़ की जनता इस बार उनके लिए एक लाख से ज्यादा वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता शांतिपूर्वक ढंग से मतदान करें और नरेंद्र मोदी के लिए मतदान करें. साथ ही रामबिलास शर्मा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला
जेजेपी प्रत्याशी रमेश पालड़ी ने बूथ नंबर118 पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो महेंद्रगढ़ की जनता को बताना चाहते हैं कि अपना वोट बहुत कीमती होता है. इस जिम्मेदारी को निभाएं और अवश्य वोट करें. उन्होंने कहा कि मतदान भी दिवाली जैसा पर्व है.