रेवाड़ीःहरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा कर दी गई है. सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगमों के साथ रेवाड़ी नगर परिषद के चुनावों के लिए मतदान 27 दिसंबर को होना है. जिसको लेकर रातनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो चुकी है. बीजेपी रेवाड़ी नगर परिषद में कमल पर ही चुनाव लड़ने की बात कर रही है. हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली है.
हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही नगर परिषद चेयरमैन पद का उम्मीदवार तय करेंगे. इसके लिए सभी चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बायोडाटा मांगा गया है. जिसके बाद प्रत्याशियों का चयन होगा. इसके लिए एक समिति का गठन होगा, जो चुनाव देखेगी. ये सारी प्रक्रिया 1 से 2 दिन में पूरी कर ली जाएगी. रामबिलास शर्मा ने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव पार्टी टिकट पर लड़ती आई है और इस बार भी वो सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रही है.
ये हैं अहम तारीखें