रेवाड़ी: शहर में हर साल की तरह से इस साल भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला न्यायालय परिसर से सुभाष पार्क तक एड्स दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई. रैली को सत्र न्यायाधीश डी.के मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
न्यायाधीश दिनेश मित्तल ने बताया कि एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य ये है कि जितनी भी सरकार व गैर सरकार योजनाए एड्स पीड़ितों के लिए चल रही हैं. वे सभी संस्थाए रोगियों के लिए भावुकता से उनका इलाज करे और साथ ही उन लोगों को सपोर्ट करें.
'समाज का हिस्सा हैं HIV पीड़ित'
इस मौके पर सत्र न्यायाधीश कीर्ति जैन ने कहा कि HIV पीड़ित भी इसी समाज का हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें समाज से अलग रखने की बजाए उन्हें समाज के बीच अपने साथ रखा जाए, ताकि उनमे हीन भावना पैदा न हो.