रेवाड़ी: तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत अब हरियाणा में किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसकी कड़ी में राकेश टिकैत ने रेवाड़ी के जयसिंहपुर खेड़ा टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों के साथ बैठक की.
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किसान पूरी हिम्मत और ताकत के साथ अपनी मांग मनवाने के लिए खड़ा है. पहले की तरह आज भी किसान मजबूती से खड़ा हुआ है. उन्होंने एक बार फिर केंद्र और राज्यों की सरकारों को कहा कि किसान आंधी, तूफान और बरसात से नहीं डरने वाला. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी. किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.
आंधी-तूफान से नहीं डरेगा किसान, मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन- राकेश टिकैत राकेश टिकैत ने कहा कि वो पूरी हिम्मत और ताकत के साथ आज भी धरना स्थल पर रुके हुए हैं. टिकैत ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है. अगर समय रहते सरकार तौकते तूफान से राहत पाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त करती. तो देश में इतने लोगों को मौत की नींद नहीं सोना पड़ता. देश का किसान अपने हकों की लड़ाई के लिए 6 महीने तो क्या 2024 तक इंतजार करेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: शुरू होने से पहले ही मामूली बारिश में डूबा कोविड अस्पताल, 4 दिन पहले सीएम ने किया था उद्घाटन
उन्होंने कहा कि किसान अपना हक लिए बगैर घरों को वापस नहीं लौटेगा. उन्होंने सरकार को साफ शब्दों में कहा की बीमारी का रास्ता अस्पताल जाता है और किसान आंदोलन का रास्ता सीधे पार्लियामेंट की ओर जाता है. सरकार समय रहते किसानों की मांगों को पूरा करें वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने तौकते तूफान से क्षतिग्रस्त किसानों द्वारा धरना स्थल पर लगाए तंबुओं का भी जायजा लिया और किसानों की हिम्मत बढ़ाई.