रेवाड़ी:लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की रथ यात्रा कोसली विधानसभा पहुंची. जहां राजकुमार सैनी का लोगों ने स्वागत किया. राजकुमार सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में सब अपने बच्चे सेटल करने में लगे हुए हैं. लोगों को गुमराह किया जा रहा है, आज भी बीजेपी सरकार जनता विरोधी फैसले ले रही है. बीजेपी सरकार चलाने की जगह दुकानदारी चला रही है.
विधानसभा चुनाव में मेरी और खट्टर की सीधी लड़ाई: राजकुमार सैनी - BJP
एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी की रथ यात्रा रेवाड़ी पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Jराजकुमार सैनी ने बीजेपी पर साधा निशाना
'इस बार मनोहर से सीधी लड़ाई'
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभाच चुनाव में इस बार मेरी और मनोहर की सीधी लड़ाई होगी. जिसमें हम जीतकर दिखाएंगे. अब तक सभी पार्टियों ने SYL पर सिर्फ राजनीति ही की है, पर हमारी पार्टी की सरकार आने पर दक्षिणी हरियाणा में SYL का पानी पहुंचाया जाएगा.