रेवाड़ी: भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जा रही है. इस मौके पर जिले में भी अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सरकारी कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया सद्भावना दिवस, कर्मचारियों ने ली शपथ - Anti Terrorist Day
आज से ठीक 28 साल पहले देश ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को खो दिया था. आज का दिन पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
कर्मचारियों ने ली शपथ
एंटी टेररिस्ट डे
दहिया ने कहा कि आतंकवाद इस देश की बड़ी समस्या है. आज के दिन साल 1991 में एक साजिश के तहत देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इसलिए यह दिन एंटी टेररिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है.
आतंकी गतिविधियों को नहीं करें सपोर्ट
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को एकता का संदेश देते हुए कहा कि किसी भी आतंकी गतिविधि का कोई सपोर्ट ना करें.